Dr. Prashant Baranwal https://drprashantbaranwal.com Plastic Surgery in Varanasi Sat, 04 Feb 2023 12:18:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 214822362 Attain masculine chest and high self-confidence with male breast reduction process! https://drprashantbaranwal.com/attain-self-confidence-with-male-breast-reduction-process/ Mon, 09 Jan 2023 11:16:19 +0000 https://searchingdoc.com/drprashant/?p=3590 While breast implant and enhancement surgeries are gaining popularity amid females all across the globe, males are also becoming more fascinated in having breast surgery implemented. Hitherto, men are eyeing for the opposite effect, they want a breast reduction. It may surprise you to learn that many maleswrestle with a condition known as gynecomastia, or a widening of the breasts. Some specialistsgauge that this affects as many as 40 to 60 percent of males at some point during their lives, with most episodes befallingduring puberty and adolescence. Maximum boys see this condition evaporate after just a few months, but for some, the distortion sticks around. For understandable reasons, this can be very humiliating. It can make men very uncomfortable going shirtless at the beach or the pool or even in intimate relationships. Confidence often suffers on account of gynecomastia, which makes breast reduction by a knowledgeable, trained plastic surgeon like Dr. Prashant Baranwal a superb option.

What causes gynecomastia?

Gynecomastia is not essentially related to being overweight with superfluous fat around the mammaries, although that can be the reason. It is actually a disorder that is often the consequence of hormonal imbalances. Yet there are lots of other causes as well. These take account of the use and abuse of steroids, chronic liver disease and certain genetic syndromes. Gynecomastia can also occur as a side-effect of many medicines, particularly drugs that either upsurge estrogen or decrease testosterone levels in the body.

What does breast reduction surgery involve?

Gynecomastia patients going in for surgery should be reasonably healthy and mentally stable and it is usually a requisite that patients quit smoking at least two weeks before the surgery. The process is executed as the plastic surgeon makes an inconspicuous incision around the areola or in the armpit. The doctor then uses a liposuction cannula to confiscate the surplus fatty tissues, after which the patient is stitched back, occasionally with a small drain left in the incision to permit excess fluids to escape in the next few days. After the operation, the surgeon will bandage the incision and wrap the chest snugly in some dressings to assist with the healing procedure. The first few days post-surgery for gynecomastia patients will generallyencompass some bruising, swelling and pain, but these can be managed with ice packs and recommended pain medicine. After the retrieval, breast reduction patients experience great contentment and often a restoration of confidence as they no longer have to panic aboutawkwardlyhefty breasts!

]]>
3590
सर्जरी द्वारा सफेद दाग का इलाज – सफेद दाग स्पेशलिस्ट प्लास्टिक सर्जन इन वाराणसी – डॉ प्रशांत बरनवाल https://drprashantbaranwal.com/surgery-dwara-safed-daag-ka-ilaaj-safed-daag-specialist-doctor-in-varanasi/ Mon, 09 Jan 2023 10:44:32 +0000 https://searchingdoc.com/drprashant/?p=3582 सफ़ेद दाग क्या है, इसके होने के कारण और लक्षण क्या क्या है, किन किन विधियों से सफेद दाग का इलाज संभव है जानिए सफेद दाग स्पेशलिस्ट प्लास्टिक सर्जन डॉ प्रशांत बरनवाल से जो वाराणसी में सफ़ेद दाग की कॉस्मेटिक सर्जरी के जाने माने डॉक्टर हैं

सफ़ेद दाग जिसे विटिलिगो या ल्यूकोडर्मा भी कहते हैं यह एक प्रकार का त्वचा विकार है. यह शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को बहुत तेज़ी से अपने चपेट में लेता है. सफ़ेद दाग कुछ रोगियों में तेज़ी से बढ़ता है तो कुछ में स्थिर रहता है. इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के शरीर के विभिन्न स्थानों पर सफेद दाग/धब्बे दिखाई देते हैं। विशेषकर त्वचा पर इसके प्राकृतिक रंग के बजाय छोटे-छोटे सफेद धब्बे नज़र आने लगते हैं. प्रारम्भ में ये सफ़ेद दाग हाथ, पांव, कोहनी, गर्दन, कमर, चेहरे और जननांगों आदि पर छोटे-छोटे सफेद धब्बे के रूप में दिखते हैं जो बाद में बड़े धब्बे के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं.

सफेद दाग की सर्जरी कब करानी चाहिए:

सफ़ेद दाग जब स्थिर हो जाये जिसे हम स्टेबल विटिलिगो कहते है मतलब जब यह पिछले एक या दो साल में नहीं बढ़ा हो |

सफ़ेद दाग रोग के कारण और लक्षण:

शरीर पर दिखने वाले सफ़ेद दाग के पीछे प्रमुख कारण मेलेनोसाइट्स का नष्ट हो जाना है. शरीर के भीतर ये वो कोशिकाएं होती हैं जो त्वचा को प्राकृतिक रंग देती हैं. आप विटिलिगो या सफ़ेद दाग के लक्षणों को आसानी से पहचान सकते हैं. इस रोग से ग्रसित रोगियों के शरीर पर छोटे-छोटे सफेद दाग/धब्बे दिखाई देते हैं और कुछ रोगियों में थोड़ी खुजली की शिकायत भी होती है. सफ़ेद दाग के रोगियों में इस रोग के और कोई विशेष लक्षण नहीं होते.

सफेद दाग का इलाज:

सफ़ेद दाग के उपचार के लिए चिकित्सक कई प्रकार के उपचार बताते हैं. इन उपचारों में दाग पर लगाने के लिए क्रीम, खाने के लिए दवाइयां और लेज़र विधियां प्रमुख हैं. आगे जानिये कैसे एक चिकित्सक के परामर्श और सही इलाज़ के द्वारा इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.

सर्जरी से सफेद दाग का इलाज:

सर्जरी के द्वारा सफ़ेद दाग का इलाज अब एक सामान्य प्रक्रिया है जो जल्दी परिणाम देती है और पूर्ण रूप से सुरक्षित है | सर्जरी कई प्रकार से किया जाता है जैसे मेलानोसाइट ट्रांसप्लांट ( नॉन कल्चर्ड एपिडर्मल सस्पेंशन), अल्ट्रा थिन स्किन ग्राफ्टिंग, स्किन ग्राफ्टिंग, पंच ग्राफ्टिंग, सक्शन ब्लिस्टर एपिडर्मल ग्राफ्टिंग. हर प्रकिया का परिणाम अलग अलग मरीजों में भिन्न दिखता है और कौन सी प्रकिया (विटिलिगो सर्जरी) किस मरीज में अच्छा रिजल्ट्स देगी यह प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिस्ट ही अच्छा बता पायेगा | मेडिकल की भाषा में इसे सेलुलर ग्राफ्ट भी कहते हैं. इस प्रक्रिया में डाक्टर सफ़ेद दाग की ऊपरी परत को हटा देता है और शरीर के दूसरे हिस्सों से स्वस्थ मेलेनोसाइट्स कोशिकाओं युक्त त्वचा को उस स्थान पर लगा देता है. ये मेलनोसिट्स प्रत्यारोपण के कुछ समय बाद ही सफ़ेद दाग वाली त्वचा के आसपास पिगमेंट्स बनाने शुरू कर देते हैं और धीरे धीरे सफ़ेद दाग दिखाई देने बंद हो जाते हैं. ये सफ़ेद दाग का सबसे प्रभावी उपचार है.

डर्माब्रेज़न और मेलनोसाइट ट्रांसप्लांट से सफेद दाग का इलाज:

डर्माब्रेज़न और मेलनोसाइट ट्रांसप्लांट, सफ़ेद दागों के उपचार की उम्दा तकनीक है जिसमे एक उपकरण द्वारा सफ़ेद दाग से प्रभावित त्वचा की ऊपरी परत को निकाल दिया जाता हैं. इस विधि का उपयोग मुख्यतः चेहरे से सफ़ेद धब्बों को हटाने के लिए होता है. ये पूरी प्रक्रिया एक कुशल त्वचा विशेषज्ञ यानि डर्मेटोलॉजिस्ट या फिर कॉस्मेटिक सर्जन की देख रेख में की जाती है. इस प्रक्रिया के दौरान डाक्टर आपकी त्वचा की सबसे बाहरी परतों को हटाने से पहले आपकी त्वचा को एनेस्थीसिया के प्रयोग द्वारा सुन्न कर देते हैं. 

डॉ प्रशांत बरनवाल जो वाराणसी में सफ़ेद दाग के जाने माने विशेषज्ञ हैं उनका कहना है कि डर्माब्रेज़न और मेलनोसाइट ट्रांसप्लांट सफ़ेद दाग यानि विटिलिगो के उपचार की सबसे आधुनिक और कारगर विधियां हैं. इसमें स्वस्थ त्वचा का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर प्रभावित जगह पर लगाया जाता है. ये निकाला गया हिस्सा सफ़ेद दाग से प्रभावित हिस्से से काफी छोटा होता है, लगभग एक तिहाई।

अगर आप सफ़ेद दाग की समस्या से परेशान है और इसका कारगर इलाज करवाना चाहते है तो आधुनिक सर्जरी मेलनोसाइट ट्रांसप्लांट और डर्माब्रेज़न आपके लिए बेहतर विकल्प होंगे। इसके लिए आपको अपना अपॉइंटमेंट सफ़ेद दाग स्पेशलिस्ट प्लास्टिक सर्जन डॉ प्रशांत बरनवाल (बनारस प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल, वाराणसी) के साथ बुक करना होगा | हमारा मोबाइल नंबर / व्हाट्सएप्प नंबर है +91-9565622223 और ईमेल आईडी है drbaranwal@yahoo.com

सफ़ेद दाग – सर्जरी से पहले और सर्जरी के बाद का फोटो

]]>
3582
पीआरपी थेरेपी द्वारा झड़ते हुए बालों का इलाज – हेयर फॉल कंट्रोल – हेयर लॉस ट्रीटमेंट इन वाराणसी https://drprashantbaranwal.com/prp-therapy-dwara-jhadte-hue-balon-ka-ilaaj-hair-fall-control-hair-loss-treatment-in-varanasi/ https://drprashantbaranwal.com/prp-therapy-dwara-jhadte-hue-balon-ka-ilaaj-hair-fall-control-hair-loss-treatment-in-varanasi/#comments Mon, 09 Jan 2023 10:10:04 +0000 https://searchingdoc.com/drprashant/?p=3563 पीआरपी थेरेपी – झड़ते हुए बालों को रोकने का एक आसान उपाय

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खान पान और प्रदूषण की वजह से बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गया है, जो महिला या पुरुष किसी को भी प्रभावित कर सकता है। बालों के झड़ने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे बालों की अच्छे से देखभाल न करना, तनाव, हार्मोनल असंतुलन, अनुवांशिक, संक्रमण इत्यादि। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग डॉक्‍टरी सलाह के अलावा कई घरेलू उपाय भी इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन इन द‍िनों बालों को झड़ने से रोकने के ल‍िए पीआरपी थेरेपी अपनी उच्च सफलता दर के कारण सबसे कारगर और प्रभावी इलाज बनता जा रहा हैं। इस थेरेपी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी प्रकार की कोई सर्जरी नहीं होती हैं | यह एक नॉन सर्जिकल प्रकिया हैं जिसकी वजह से इस थेरेपी में साइड इफेक्ट का बिलकुल भी खतरा नहीं होता और न ही किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती हैं।

पीआरपी थेरेपी क्या हैं और यह कैसे काम करती हैं?

पीआरपी थेरेपी को प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा थेरेपी के नाम से भी जाना जाता हैं। पीआरपी थेरेपी बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक बहुत ही सफल, सुरक्षित और प्रभावशाली इलाज हैं | इस उपचार से न सिर्फ बालों की ग्रोथ रेट बढ़ती है, बल्कि हेयर फॉलिकल भी मजबूत होते हैं और साथ ही साथ यह हमारे बालों को स्‍वस्‍थ और घना भी बनाता हैं। इस थेरेपी में जिस व्यक्ति का इलाज होना होता है, उसका ही ब्लड उपयोग में लाया जाता हैं। इस प्रक्रिया में मरीज के किसी एक हिस्से से ब्लड लेकर एक खास विधि द्वारा इस ब्लड से प्लेटलेट्स को अलग किया जाता हैं। फिर प्लेटलेट रिच ब्लड को एक विशेष माइक्रो सुई की मदद से सिर की त्वचा में (जहा हेयर लॉस हो रहा हो वहाँ ) इंजेक्ट किया जाता हैं। इन प्लेटलेट्स में वृद्धिकारक तत्वों की मात्रा बहुत अधिक होती हैं जिनकी मदद से बालों को पुनः जरूरी पोषक तत्व मिलने शुरू हो जाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिल जाती हैं साथ ही साथ बालों की खूबसूरती भी बढ़ जाती हैं।

इस प्रक्रिया की शुरुआत में सामान्य एनेस्थीसिया से प्रभावित क्षेत्र को सुन्न किया जाता हैं। सुइयां चुभाने और ब्लड निकालने की बात से यह थेरेपी दर्दनाक लग सकती है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं | इस उपचार के दौरान पूरा एरिया सुन्न कर दिया जाता हैं जिससे किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता। इस प्रोसेस के बाद न तो कोई निशान पड़ता हैं और नहीं कोई दवाई लेने की जरूरत होती हैं।

इस उपचार में सिर्फ एक से डेढ़ घंटे का समय लगता हैं। इसके परिणाम सुरक्षित और विश्वसनीय हैं। इस थेरेपी में मरीज को 3 से 4 सिटिंग्स की जरूरत होती हैं। हर एक सिटिंग्स के बिच ३-४ सप्ताह का अंतराल होता हैं। अच्छे परिणाम बनाए रखने के लिए उपचार को वार्षिक रूप से दोहराये जाने की जरूरत होती हैं।

यदि आप भी बालों की झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो पीआरपी थेरेपी आपके लिए एक बेह्तर विकल्प हो सकता हैं | बनारस प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल, वाराणसी में यह थेरेपी अनुभवी विशेषज्ञों की देख रेख में की जाती हैं | अधिक जानकारी के लिए आप हमें कॉल, व्हाट्सएप्प मैसेज या फिर ईमेल कर सकते हैं | हमारा मोबाइल नंबर / व्हाट्सएप्प नंबर हैं +91-9565622223 और ईमेल आईडी हैं  drbaranwal@yahoo.com

]]>
https://drprashantbaranwal.com/prp-therapy-dwara-jhadte-hue-balon-ka-ilaaj-hair-fall-control-hair-loss-treatment-in-varanasi/feed/ 1985 3563